मसूरी में खाद्य पूर्ति विभाग की छापेमारी, होटल-रेस्टोरेंट और ढाबों में मिली अनियमितता, कई को नोटिस
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 21, 2024, 12:04 PM IST
मसूरी: शहर में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान कई होटल, रेस्टारेंट और ढाबों में अनियमितताएं और गंदगी पाई गई. खाद्य पदार्थ भी एक्सपायरी डेट के मिले, जिनको टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया. कई होटलों में पर्यटकों को परोसे जाने वाले खाने में भी कमियां पाई गईं. कई प्रतिष्ठानों में कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर प्रयोग करते हुए पाए गए, जिनको जब्त किया गया. ऐसे होटलों को नोटिस दिया गया. FSSAI के सीनियर इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा.