इंटरनेट से जानकारी चुराकर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 8:09 PM IST
फिरोजाबाद: पुलिस ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने ठगी करने वाले जालसाजों के गैंग का पर्दाफाश किया है. एएसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के अनुसार गोरखधंधे में लिप्त तीन जालसाजों धीरज उर्फ लक्की निवासी नगला उदी पहाड़पुर थाना बसई मोहम्मदपुर, वीरेन्द्र और पीताम्बर निवासी लकड़ी की ठार बरकतपुर अधिकारी बन कर लोगों को फोन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठते थे. आरोपियों के पास से 14 आधार कार्डों की फोटो कॉपी, पांच फर्जी आधारकार्ड, बैंक डिटेल्स, पैनकार्ड, सरकारी कर्मचारियों के दो फर्जी आई कार्ड, टैबलेट, नौ हजार 650 रुपये बरामद हुए हैं.