national

पंचायत घर की जर्जर बिल्डिंग भरभराकर गिरी, बुजुर्ग व बच्चे बाल-बाल बचे

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 7:36 PM IST

पंचायत घर की जर्जर बिल्डिंग गिर गई. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पंचायत घर की जर्जर बिल्डिंग गिर गई. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जेवर क्षेत्र के नवादा गांव में गुरुवार को पंचायत घर की पुरानी बिल्डिंग अचानक से भर भराकर कर गिर गई. इसमें पंचायत घर के पास खेल रहे बच्चे व बुजुर्ग बाल बाल बच गए. ग्रामीणों ने पुराने जर्जर पंचायत घर के नव निर्माण के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. संजय नगर ने बताया कि यह पंचायत घर लगभग 6 दशक पुराना है. पंचायत घर गांव की आबादी के बीच में बना है. पंचायत घर में चौपाल बनी हुई है और पेड़ लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details