मसूरी में सिविल जज शमशाद अली ने किया कानून के बारे में जागरूक
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 27, 2024, 1:20 PM IST
मसूरी में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगा. इसमें सिविल जज शमशाद अली ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण की जानकारी सहित अन्य जानकारी दीं. शिविर में घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, विधिक साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी बनाई गई है. जिले में जिला विधिक प्राधिकरण होता है जो हाईकोर्ट के डायरेक्शन में कार्य करता है. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताया गया. सभी से अपने आसपास पौधे लगाने का आह्वान किया गया.