तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग महिला से 84 लाख रुपये की ठगी
Published : Jul 1, 2024, 8:42 PM IST
नई दिल्ली/नोएडाःपार्सल में ड्रग्स सहित अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने सेक्टर 45 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ 84 लाख 16 हजार 979 हजार रुपये की ठगी कर ली. 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला ग्लेंडा रोलीन फर्नाडिज ने बताया कि 23 जून को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक पार्सल विदेश भेजा जा रहा है. इसमें विदेशी मुद्रा और ड्रग्स सहित अन्य आपत्तिजनक सामान होने के कारण इसे रोक लिया गया है. केस दर्ज किया जाएगा.