national

जैसलमेर में नगर परिषद मुस्तैद, जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथिन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 1:31 PM IST

जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथिन
जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथिन (फोटो ईटीवी भारत जैसलमेर)

जैसलमेर.स्वर्णनगरी को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर जैसलमेर नगर परिषद लगातार काम कर रही है. शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए 'प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर' अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि नगरपरिषद् की ‘स्वच्छता विजिलेन्स टीम व क्षेत्रिय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जैसलमेर द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथिन कैरी बैग जब्त करने की कार्रवाई की गई. शहर के हनुमान चौराहा एवं पुराना ग्रामीण बस स्टेण्ड क्षेत्र से करीब 60 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथिन कैरी बैग जब्त कर जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details