national

NSD में 22 जून से 10 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला "रंग अमलान" का होगा आयोजन, नि:शुल्क रहेगा प्रवेश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 10:29 PM IST

NSD द्वारा रंगमंच कार्यशाला के आयोजन पर बैठक में पदाधिकारी
NSD द्वारा रंगमंच कार्यशाला के आयोजन पर बैठक में पदाधिकारी (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा 22 जून से 2 जुलाई को तक 10 दिवसीय प्रदर्शन उन्मुख बाल रंगमंच कार्यशाला 'रंग अमलान' का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की संरचना में 22 जून से 1 जुलाई तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. वहीं 26 जून से 1 जुलाई तक महोत्सव आयोजित किया जाएगा. एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य रंगमंच के माध्यम से बच्चों के शरीर और मन का विकास करना है. यह उन्हें समाज के साथ अधिक सार्थक तरीके से एकीकृत होने में मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details