क्या शिवराज को ही CM मानते हैं रायसेन-विदिशा के नेता, BJP के होर्डिंग-पोस्टर्स से मोहन यादव की तस्वीर गायब - mohan yadav missing bjp posters
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 10, 2024, 3:35 PM IST
|Updated : Mar 10, 2024, 4:20 PM IST
विदिशा। विदिशा और रायसेन जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिलों में लगे होर्डिंग बैनर से सीएम डॉ. मोहन यादव के फोटो गायब हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव को सीएम बनाने का फैसला लिया था, लेकिन नेता कार्यकर्ताओं द्वारा ना फरमानी की जा रही है. पोस्टर्स में पूर्व सीएम शिवराज की फोटो तो दिखाई देती है, लेकिन सीएम मोहन यादव नदारद रहते हैं. मंडीदीप के शासकीय महाविद्यालय वार्षिक महोत्सव के बैनर में शिवराज सिंह चौहान का बड़ा सा फोटो लगा दिखाई दिया, लेकिन पोस्टर से सीएम मोहन यादव नदारद रहे. वहीं भोजपुर में महाशिवरात्रि के बैनरो में भाजपा नेताओं ने सीएम का फोटो नहीं लगाया. यहां तक की विदिशा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के बैनरो में भी सीएम मोहन यादव, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के फोटो नहीं दिखाई दिये. इक्का दुक्का बैनर में ही मोहन यादव का फोटो नजर आया, जिसमें भी फोटो का साइज साइज इतना छोटा था कि देखने में काफी मशक्कत करना पड़ी. क्या भाजपा संगठन ऐसे अनुशासनहीनता करने वाले नेता कार्यकर्ताओं पर कोई एक्शन लेगा.