सरिस्का में बाघों की अठखेलियां देख पर्यटक हुए खुश, देखें Video - Tigers Frolic In Sariska
Published : Jun 14, 2024, 8:58 AM IST
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं. अभी सरिस्का बाघ परियोजना में 43 बाघ हैं. बाघों की निरंतर बढ़ रही संख्या से पर्यटकों को साइटिंग भी खूब हो रही है. गुरुवार को दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा और पंजाब से आए पर्यटकों को एक साथ दो-दो टाइगरों की साइटिंग हुई. बाघों के इस खूबसूरत नजारों को टूरिस्टों ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिए. सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को सरिस्का के काला कुआं स्थित पानी के होद में बाघिन एसटी-9 व सरिस्का के युवराज कहे जाने वाले बाघ एसटी- 21 में भीषण गर्मी में डुबकी लगाते नजर आए. दोनों बाघ-बाघिन गर्मी से राहत पाने के लिए करीब एक घंटे तक पानी में ही बैठे रहे. बाद में बाघिन एसटी-9 पानी की होद से बाहर निकल जंगल की ओर चली गई. इसके बाद बाघ एसटी- 21 भी पानी के होद से बाहर निकल बाघिन के पीछे-पीछे चल पड़ा. इस नजारे को देख पर्यटक काफी खुश नजर आए. सरिस्का में दो-दो टाइगरों की एक साथ साइटिंग कभी कभार ही देखने को मिलती है. टाइगर रिजर्व सरिस्का में बाघिनों के साथ नए शावक दिखने की क्रम पिछले चार महीनों से जारी है. पिछले चार महीनों में सरिस्का में 13 नए शावक मिले हैं और अब वहां बाघों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंच गई है. इनमें भी करीब 10 शावक पिछले दो सप्ताह में दिखाई दिए हैं. बाघों के बढ़ते कुनबे से सरिस्का में खुशहाली आई है. नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि सरिस्का में पर्यटक सीजन आगामी 30 जून को खत्म हो रहा है. इसके बाद तीन महीने पार्क बंद रहेगा और एक अक्टूबर से सरिस्का में सफारी सभी रूटों पर शुरू हो सकेगी. मानसून के दौरान तीन महीने सरिस्का पार्क में पाण्डुपोल रूट और अलवर बफर जोन में ही पर्यटकों को सफारी की अनुमति रहेगी. मानसून के दौरान पार्क बंद होने से पूर्व इन दिनों सरिस्का में बाघ पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं.