गिद्धों की गणना शुरू, पहले दिन कान्हा नेशनल पार्क में दिखे 220 गिद्ध - VULTURE TALLY BEGINS
By PTI
Published : Feb 19, 2025, 12:50 PM IST
|Updated : Feb 19, 2025, 1:43 PM IST
मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क और दूसरे वन क्षेत्रों में मंगलवार को तीन दिवसीय गिद्ध गणना शुरू हुई. कान्हा नेशनल पार्क में गिद्ध की पांच प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनकी घटती आबादी चिंता का विषय बनी हुई है. डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अमिता केबी अमिता के. बी ने बताया कि गिद्ध गणना हर साल किया जाता है और कान्हा टाइगर रिजर्व यहां के कान्हा में ही सिर्फ काउंटिंग नहीं होता, उसके अलावा यहां के जो टेरिटोरियल एरिया है डिंडोरी, कटनी, ईस्ट और वेस्ट मंडला. इन सबमें जो गणना होती है उसके लिए भी नोडल हैं और इसमें ये प्रोसेस फॉलो किया जाता है कि ये हर दिन स्टार नौ बजे से पहले वलचर का जो भी साइड्स हैं, जहां भी वो बैठा हुआ है उसको काउंट किया जाता है और वहां के फोटोज लेकर उसको अपने एक ऐप फॉर्म में वो अपलोड करते हैं.