ETV भारत की खबर का असर, ठेकेदार ने रास्ता खोला, भड़ौता-रन्नौद मार्ग फिर से शुरू - etv bharat news impact - ETV BHARAT NEWS IMPACT
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 11, 2024, 7:54 AM IST
शिवपुरी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोलारस से रन्नौद तक भड़ौता होते हुए सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में भड़ौता पर ठेकेदार ओमप्रकाश शर्मा द्वारा बिना ग्रामीणों को सूचना दिए रास्ता बंद कर दिया गया था. शनिवर से बंद इस रास्ते के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालात यह बन गए कि कई राहगीरों को तो 20 किमी तक वापस जाना पड़ रहा था. ग्रामीणों की इस समस्या को ETV BHARAT ने 9 जुलाई को प्रमुखता के साथ 'ठेकेदार ने बंद किया रास्ता, नहीं लगाया बैरिकेड्स और सूचना पटल, हजारों राहगीर हो रहे परेशान' नामक शीर्षक से खबर को दिखाया था. करीब दो सौ गांवों के हजारों ग्रामीणों की समस्या को उजागर किया था. उक्त खबर के प्रकाश उपरांत बुधवार को ठेकेदार ने रास्ते पर बिछाई गई मिट्टी के ढेर को हटवाकर वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया. इसके अलावा रास्ता खराब व बंद होने की जानकारी वाले सूचना पटल भी रास्ते पर लगवा दिए, ताकि ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े.