छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

LIVE अंतिम दर्शन: रामोजी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रामोजी राव का निधन, देश में शोक की लहर, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता - Ramoji Rao passes away - RAMOJI RAO PASSES AWAY

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 10:58 PM IST

हैदराबाद: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज सुबह निधन हो गया. रामोजी राव ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली. रामोजी राव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित देश के राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी के ऑफिस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. यहां पर उनके परिवार, मित्र और प्रशंसक रामोजी राव के पार्थिव शरीर के दर्शन कर रहे हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रामोजी राव की तबीयत पांच जून को बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह 4.50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने शोक संदेश में लिखा कि" श्री रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की एक बड़ी हस्ती को खो दिया है. मीडिया और उद्योग जगत में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं". पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि "रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति." छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के तमाम नेताओं ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी है. 
Last Updated : Jun 8, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details