रायसेन जिले में आदमखोर बाघ को काबू में करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से बुलाए हाथी - Elephants called Panna Tiger Reserve
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 4, 2024, 4:43 PM IST
पन्ना। रायसेन के आदमखोर बाघ को काबू में करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों को भेजा गया है. बता दें कि रायसेन जिले में आदमखोर बाघ का आतंक है. हाल ही में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला उसका आधा शरीर खा लिया. इसे देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र के 36 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. बाघ पकड़ने की कोशिशों के बावजूद वन विभाग अब तक असफल रहा है. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मदद ली जा रही है. मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर और पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की के मार्गदर्शन में हाथियों का एक दल रायसेन भेजा जा रहा है. इसके अलावा बांधवगढ़ से भी कुछ हाथी इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेंगे. क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया "बाघ को पकड़ने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाथियों की टीम भेजी जा रही है. इन हाथियों का प्रशिक्षण बाघों को काबू करने में विशेष रूप से किया गया है और वे इस प्रकार की परिस्थितियों में बहुत प्रभावी साबित होते हैं."