लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इतने फेज में होंगे इलेक्शन, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE - Lok Sabha Election 2024 Date
Published : Mar 16, 2024, 3:01 PM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 4:20 PM IST
नई दिल्ली: आम चुनाव 2024 की रणभेरी बज गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 543 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू इलेक्शन के शेड्यूल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है. आपको बताएं कि 2019 में लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुआ था. बिहार में भी सभी सात फेज में वोट डाले गए थे. राज्य में लोकसभा की 40 सीटें हैं. पिछली बार 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी, जबकि एक सीट पर कांग्रेस जीती थी.
Last Updated : Mar 16, 2024, 4:20 PM IST