बिहार में PM मोदी के चुनावी अभियान का शंखनाद, NDA कैंडिडेट के समर्थन में जमुई में पहली रैली - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 4, 2024, 11:59 AM IST
|Updated : Apr 4, 2024, 12:53 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. पहले चरण के तहत होने वाले जमुई लोकसभा क्षेत्र में उनकी पहली जनसभा हो रही है. इस सीट से एनडीए ने अरुण भारती को मैदान में उतारा है. वह एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान के बहनोई हैं. चिराग इस बार जमुई के बजाय हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार रवाना होने से पहले पोस्ट शेयर कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. उन्होंने कहा कि वहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. आपको बताएं कि पिछली बार एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी.
Last Updated : Apr 4, 2024, 12:53 PM IST