मुंगेर में PM नरेंद्र मोदी की जनसभा, JDU उम्मीदवार ललन सिंह के लिए मांगा वोट - Narendra Modi Rally in Munger - NARENDRA MODI RALLY IN MUNGER
Published : Apr 26, 2024, 3:09 PM IST
|Updated : Apr 26, 2024, 4:00 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर है. उन्होंने मुंगेर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. पीएम यहां मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पक्ष में प्रचार किया. ललन सिंह का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी से है. ललन सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी को शिकस्त दी थी. इससे पहले अररिया में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि उनका मकसद देश के लोगों की संपत्ति हड़पने और अपने पास रखने का है. इसलिए इंडी गठबंधन के लोगों को सत्ता में आने से रोकना होगा.
Last Updated : Apr 26, 2024, 4:00 PM IST