पीएम मोदी कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम LIVE - पीएम मोदी संभल विजिट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 19, 2024, 10:42 AM IST
|Updated : Feb 19, 2024, 11:53 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के संभल दौरे पर हैं. जिले के ऐचोड़ा कंबोह गांव में प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य ने उनकी अगुवानी की. कल्कि धाम में देश भर से जुटे साधु-संतों के बीच पीएम कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. संतों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीएम को लेकर मंदिर के गर्भगृह तक लेकर पहुंचा. इसके बाद एक मिनट तक पैदल चलने के बाद पीएम मोदी ने गर्भ गृह की परिक्रमा की. इसके बाद उत्तर की दिशा में मुंह करके उन्होंने पूजन भी किया. कार्यक्रम के दौरान कई दिग्गज जुटे रहे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे.