दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की जनसभा, केजरीवाल और कांग्रेस पर साधा निशाना - PM Modi public meeting in Dwarka - PM MODI PUBLIC MEETING IN DWARKA
Published : May 22, 2024, 6:50 PM IST
|Updated : May 22, 2024, 7:18 PM IST
नई दिल्लीः 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली में प्रचार-प्रसार आखिरी दौर में है. कल यानी गुरुवार को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस कड़ी में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा की थी. दिल्ली में यह उनकी दूसरी जनसभा है.
Last Updated : May 22, 2024, 7:18 PM IST