भगवामय हुई राजधानी, भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो LIVE - PM Mega Road Show In Bhopal - PM MEGA ROAD SHOW IN BHOPAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 7:43 PM IST
|Updated : Apr 24, 2024, 8:12 PM IST
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एमपी दौरे पर आए. पीएम ने सबसे पहले सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने एलईडी कमल हाथ में लेकर रोड शो शुरू किया. बता दें मोदी के साथ रथ पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद हैं. पीएम के दौरे को लेकर राजधानी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. रोड शो की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. 2 हजार से ज्यादा जवान राजधानी में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पब्लिक बैरीकेड के दूसरी तरफ रहेगी. बता दें पीएम आम चुनाव को लेकर लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं. जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें पुरानी विधानसभा से लेकर न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा.
Last Updated : Apr 24, 2024, 8:12 PM IST