क्या है यांत्रिक हाथी? केरल में हाथियों के कहर से बचने के लिए PETA ने इसके प्रयोग की दी सलाह - PETA INDIA
By PTI
Published : Feb 19, 2025, 1:16 PM IST
|Updated : Feb 19, 2025, 1:52 PM IST
तिरुवनंतपुरम: केरल में बीते 10 दिनों के दौरान हाथियों के हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. उत्सवों के दौरान हाथियों के इस उत्पात की वजह से मंदिर और मस्जिद की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा. इसे देखते हुए पशु अधिकार संगठन पेटा इंडिया यानी ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया’ने अनूठी पेशकश की है. पेटा इंडिया ने यांत्रिक हाथी दान करने की पेशकश की है. दक्षिण भारत के मंदिरों में कम से कम 13 यांत्रिक हाथियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यांत्रिक हाथी देखने में बिल्कुल असली हाथी जैसा ही होता है. ये अपना सिर, अपने कान आंखे और अपनी पूंछ हिला सकता है. साथ ही अपनी सूंड भी उठा सकता है. यहां तक कि ये पानी का छिड़काव भी कर सकता है. लोग इस पर चढ़ सकते हैं और इसकी पीठ पर एक सीट लगाई जा सकती है.