हिसार में धू-धू कर जली कार, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला - LIVE VIDEO HISAR BURNING CAR
Published : Nov 30, 2024, 7:20 AM IST
हिसार: हिसार के डाबडा चौक पुल पर शुक्रवार शाम अचानक एक कार में आग लग गई. आग लगते ही चालक कार से किसी तरह बाहर निकला. कार चालक की जान तो बच गई, लेकिन कार जलकर राख हो गई. इस पूरे वाकए का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक कार पुल पर खड़ी है और उसमें आग लग गई है. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. इस दौरान पूरे पुल पर जाम लग गया. जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खत्म कराया. बताया जा रहा है कि कार जैसे ही पुल पर चढ़ी, कार से तेल का रिसाव होने लगा. इस कारण कार में आग लग गई. आग लगने के बाद चालक गाड़ी से बाहर निकल गया. देखते ही देखते कार धू-धूकर जल गई. गनिमत रही कि कार चालक को कोई हानि नहीं हुई.