माउंट आबू में 24 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज - rain in Mount Abu - RAIN IN MOUNT ABU
Published : Aug 2, 2024, 10:31 AM IST
माउंट आबू. सिरोही जिले में बीती रात से रुक रुककर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिली. जहां 24 घंटे में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही सिरोही में 23 एमएम, पिण्डवाड़ा में 10, देलदर में 17 व आबूरोड में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद सड़कों पर कई जगह पानी भी भर गया है. माउंट आबू में मौसम सुहावना हो गया है जिसका माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. आबूरोड हो या गुरुशिखर रोड हर जगह धुंध छाई हुई है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सूर्य देवता के दर्शन सुबह से ही नहीं हुए. बारिश के बाद शहर में सड़कों पर भी कई जगह पानी भरा गया है.