सांवलिया सेठ की दानराशि की गणना पूरी, 18 करोड़ 29 लाख के साथ 600 ग्राम सोना निकला - Sanwariya Seth Temple - SANWARIYA SETH TEMPLE
Published : Aug 10, 2024, 11:57 AM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से पांचवें व अंतिम चरण की गणना पूरी हो गई. 14 करोड़ 21 लाख की दान राशि प्राप्त हुई. इसके साथ ही 600 ग्राम सोना और 48 किलो ग्राम चांदी के आइटम भी निकले. श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर के अनुसार गत शनिवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले पर ठाकुरजी की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. पहले चरण की गणना में भंडार से 06 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी. मंगलवार को दूसरे चरण में 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार, बुधवार को तीसरे चरण में 3 करोड़ 7 लाख, गुरुवार को ठाकुरजी के भंडार से 64 लाख 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. शुक्रवार को अंतिम चरण में 18 लाख 14 हजार 174 रुपए की राशि प्राप्त हुई. पांचों चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से कुल 14 करोड़ 21 लाख 174 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भंडार से 565 ग्राम सोना तथा 34 किलो 820 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में 4 करोड़ 8 लाख 53 हजार 228 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भेंट कक्ष कार्यालय में 21 ग्राम 915 मिलीग्राम सोना तथा 14 किलो 600 ग्राम 500 चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.