मदन दिलावर ने डोटासरा को बताया राजस्थान का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति, कहा-जल्द ही जेल की हवा खाएंगे - Madan Dilawar targets Dotasra - MADAN DILAWAR TARGETS DOTASRA
Published : Jun 22, 2024, 6:07 PM IST
उदयपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. एक बार फिर दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी हमला किया. शिक्षा मंत्री ने भाजपा शहर जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का सदैव समाज को तोड़ने का काम रहा है. दिलावर ने कहा कि मैं पिछले दिनों एक बयान दिया कि कुछ लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते. इस बयान को कांग्रेस ने आदिवासियों से जोड़ने की कोशिश की. लेकिन मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था. मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट व्यक्ति हैं. उन्होंने राजस्थान में पेपर बिकवाने का काम किया. दिलावर ने कहा कि वह जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे.