दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 11,000 मोर पंखों से होगा भगवान लक्ष्मी नारायण का श्रृंगार - Krishna Janmashtami 2024 - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में 26 अगस्त को धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी. राजधानी के तमाम मंदिरों में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सनातन धर्म के अनुसार इस साल भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का 5251 वर्ष मनाया जा रहा है. दिल्ली के ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. इस बार भगवान लक्ष्मी नारायण का श्रृंगार राजस्थान से मंगाए 11,000 मोर पंखों से हुआ है. मंदिर के सजावट कार्य को भी पूरा कर दिया गया है. भक्तों को किसी तरह की सुविधा न हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा से पहले मंदिर की मौजूद सभी पुजारियों ने लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना की गई.

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रशासक विनोद मिश्रा ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन सुबह 11:30 बजे से भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे. मंदिर में कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वृंदावन और साउथ से आए कलाकार भगवान कृष्ण की लीलाओं पर नृत्य नाटक प्रस्तुत करेंगे. जन्माष्टमी कार्यक्रम रात 12:00 बजे तक चलेगा. मंदिर में कल आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details