मोहन यादव की पत्नी पहुंचीं ओंकारेश्वर, भगवान के दर्शन कर जलाभिषेक किया - CM wife reached Omkareshwar - CM WIFE REACHED OMKARESHWAR
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 11, 2024, 8:07 PM IST
खंडवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव रविवार को अपने बेटे-बेटी और दामाद के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया. मौके पर मंदिर प्रबंध समिति ने उनका स्वागत सम्मान किया. ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव अपने परिजन के साथ बाबा ओंकारेश्वर के दर्शन करने मंदिर पहुंची थीं. उन्होंने गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. इस दौरान बाबा ओंकारेश्वर की भक्ति में लीन दिखाई दी. उन्होंने श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में बैठकर ज्योतिर्लिंग भगवान के महत्व को जाना और समझा. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से सीमा यादव सहित परिजनों का स्वागत सम्मान किया गया."