दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आज से कावड़ यात्रा शुरू, दिल्ली प्रशासन ने किए खास इंतजाम - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है. हर साल शिव भक्त बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में पवित्र गंगा जल चढ़ाने के लिए गोमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार की पैदल यात्रा करते हैं. कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचते हैं. इस साल करीब 15 से 20 लाख कावड़ियों की आवाजाही का अनुमान है. ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से 200 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं. इन शिविरों में कांवड़ियों के ठहरने, जलपान और उनके नहाने-धोने की भी व्यवस्था है. वहीं, रेलवे की तरफ से भी कांवड़ यात्रियों को सुविधा देने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कांवड़ स्पेशल दो ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details