दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

असम: जोरहाट में मिसिंग समुदाय ने मनाया 'अली ऐ लिगांग', कई सालों पुरानी परंपरा को निभाया - ASSAM CELEBRATE SPRING FESTIVAL

By PTI

Published : Feb 19, 2025, 9:30 PM IST

असम के सबसे बड़े जनजातीय समूह मिसिंग समुदाय के सदस्यों ने नृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ 'अली ऐ लिगांग' का त्योहार मनाया. समारोह की शुरुआत त्योहार के झंडे को फहराने के साथ हुई. इसके बाद जनजाति समुदाय की समृद्ध कृषि विरासत का सम्मान करते हुए पारंपरिक अनुष्ठान किए गए। समुदाय के सदस्यों ने इस सांस्कृतिक मौके पर पारंपरिक पोशाकें भी पहनीं. कृषि परंपराओं में गहराई से शामिल यह त्योहार बुआई के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है और मिसिंग समुदाय इसे कई पीढ़ियों से मना रहा है. बता दें कि त्योहार से पहले के दिनों मे, समुदाय के सदस्य पांच दिनों तक काम से दूर रहते हैं ताकि धान के बीज अंकुरित हो जाएं.इस त्योहार के मौके पर पहले शिकार करने का चलन था लेकिन अब बाजार से मछली और मांस खरीदकर इस परंपरा को निभाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details