कमानी ऑडिटोरियम में जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन, ‘कृष्ण’ नाटक की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन - KRISHNA DANCE DRAMA - KRISHNA DANCE DRAMA
Published : Aug 25, 2024, 8:27 AM IST
नई दिल्लीः जन्माष्टमी पर ‘कृष्ण’ नृत्य नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया गया. ढाई घंटे की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें नृत्य और संगीत के माध्यम से श्री कृष्ण के जीवन, उनकी बचपन की लीला को दर्शाया गया. मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में श्रीराम भारतीय कला केंद्र वाइस चेयरपर्सन पद्मश्री शोभा दीपक सिंह के प्रतिष्ठित मार्गदर्शिका में “कृष्ण" नामक संगीत और नृत्यमय नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया गया. पद्मश्री शोभा दीपक सिंह का मानना है, “कृष्ण" भगवान कृष्ण की कालातीत बुद्धि का जीवित प्रमाण हैं. मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी और कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से, हम उनके जीवन की यात्रा को मंच पर लाते हैं. जीवन की जटिलताओं के बीच, हम कृष्ण की स्थायी भावना को प्रतिबिंबित करते हुए आशा और शांति का संदेश देते हैं. नृत्य नाटक ‘कृष्ण’ का 48वां संस्करण प्रस्तुति है.