‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो...’ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गाया गाना
Published : Oct 18, 2024, 6:25 PM IST
नई दिल्ली: भारत की संस्कृति और विभिन्न कलाओं की धरोहर विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त करती जा रही है. इसी दिशा में संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय भारतीय नृत्य महोत्सव ने इस धरोहर को एक नया आयाम दिया है. महोत्सव में भारत के विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया, जिन्होंने प्रेम और भक्ति के महत्व पर जोर दिया. अपने संबोधन के दौरान मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "नृत्य भक्ति प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है," और उन्होंने मीरा बाई का उदाहरण देते हुए यह बताया कि कैसे उन्होंने श्रीकृष्ण के प्रति अपने प्रेम को अपने नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया. उन्होंने कार्यक्रम में ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ गीत गाकर माहौल को न केवल जीवंत किया, बल्कि दर्शकों में उत्साह का संचार भी किया. उनके इस गायन को सुनने के लिए 500 से अधिक दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.