इंदौर के BSF परिसर में प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता में जवानों ने लगाए अचूक निशाने - bsf weapon shooting
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 17, 2024, 4:14 PM IST
इंदौर। इंदौर के बीएसएफ परिसर में 51वीं अंतर सीमांत प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. इसमें देशभर के कई जवानों ने हिस्सा लिया. जवानों ने अचूक निशाने साधकर बता दिया कि वे क्यों सीमा की रक्षा करने में समर्थ हैं. विजेता जवानों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई. सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित रेवती रेंज उज्जैन रोड कैंपस में ये प्रतियोगिता चली. कार्यक्रम में विभिन्न सीमान्तों (BSF Frontier) के 800 से भी ज्यादा कार्मिक जिसमें पुरुषों के साथ साथ महिला खिलाड़ी व ऑफिसर भी शामिल हुए. इस छह दिवसीय आयोजन में कुल 11 प्लाटून वैपन स्पर्धाएं आयोजित की गईं. 51 एमएम मोर्टार की स्पर्धा महू स्थित हेमा रेंज पर आयोजित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अश्वनी कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.