राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भोजन की तलाश में कोटा डेयरी में आया 11 फीट लंबा अजगर, डर से भागे लोग इधर-उधर...देखें कैसे किया रेस्क्यू - INDIAN ROCK PYTHON - INDIAN ROCK PYTHON

🎬 Watch Now: Feature Video

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 9:12 AM IST

कोटा. बारिश के सीजन में लगातार सरीसृप के बाहर निकलने का सिलसिला जारी है. इनमें अजगर और कोबरा भी शामिल हैं. रोज सरीसृप का रेस्क्यू किया जा रहा है. ऐसा ही मामला अब कोटा सरस डेयरी में सामने आया है. जहां पर 11 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन "अजगर" पहुंच गया था. सरस डेयरी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी और वह मौके पर पहुंचे और इस अजगर को रेस्क्यू किया. इसके बाद फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में अजगर को रिलीज किया गया. गोविंद शर्मा का कहना है कि भोजन की तलाश में ही यह अजगर कोटा डेयरी में पहुंचा था. इसका वजन भी करीब 50 किलो था. यह सड़क क्रॉस करने के बाद डेयरी में प्रवेश कर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details