दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दिल्ली में परिंदे बीमार, नहीं झेल पा रहे हीट स्ट्रोक की मार; बर्ड हॉस्पिटल में लाए जा रहे हर रोज 70-80 पक्षी - HEAT STROKE EFFECTS BIRDS IN DELHI - HEAT STROKE EFFECTS BIRDS IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में इंसान ही नहीं, परिंदे भी गर्मी से बेहाल हैं. उन्हें डायरिया और सूखा रोग हो रहा है. पक्षियों ने खाना-पीना बंद कर दिया है. उनका शरीर साथ छोड़ रहा है. कई पक्षियों की जान भी चली गई है. दिल्ली के पशु-पक्षी अस्पताल में हर दिन हीट स्ट्रोक से घायल पक्षियों की संख्या बढ़ रही है. एनसीआर के इलाकों से हर दिन करीब 70-80 पक्षियों को इलाज के लिए लाया जा रहा है. डॉक्टर बताते हैं कि घायल परिंदों की संख्या 20 से 30 परसेंट बढ़ी है. बीमार होने वाले पक्षियों में सबसे ज्यादा कबूतर, चील, कौआ और तोता हैं. चांदनी चौक के दिगंबर जैन लाल मंदिर में बने पक्षियों के अस्पताल में इलाज हो रहा है. डॉ. हरअवतार सिंह ने बताया कि ज्यादा तापमान होने की वजह से पक्षियों में भी ग्लूकोज और विटामिन की कमी हो रही है. पीने के लिए इन्हें पानी नहीं मिल रहा है. मजबूरी में ये गंदे नालों और घरों के आसपास जमा पानी पी रहे हैं. डॉ. हरअवतार सिंह का कहना है कि पक्षियों के लिए आदर्श तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है. इससे अधिक तापमान उनके लिए नुकसान दायक है.  

Last Updated : Jun 1, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details