मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे बिजली कंपनी के जीएम, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, फिर हुआ कांड - gwalior video viral

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 2:23 PM IST

बिजली कंपनी के जीएम और ट्रैफिक पुलिस में विवाद (ETV BHARAT)

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुरैना में पदस्थ महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा का सिटी सेंटर चौराहे पर गुरुवार सुबह उस समय पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया जब उन्हें बिना नंबर हेलमेट और बीमा रजिस्ट्रेशन की एक्टिवा स्कूटर पर रोका गया. पुलिस अधिकारियों और बिजली कंपनी के जीएम के बीच चौराहे पर ही जमकर विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही जीएम का सिगरेट पीता हुआ एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह अभिव्यक्ति की आजादी की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ''जीएम एक्टिवा स्कूटर पर सवार थे. उनके पास न हेलमेट था, न रजिस्ट्रेशन था, न ही गाड़ी का बीमा था. इसलिए उनका ₹800 का चालन बनाया गया है. वहीं बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि वह अपना चालान कटाने के लिए तैयार थे लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें गाली गलौज कर रहे थे. उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे थे. घटना के बाद जीएम प्रदीप शर्मा 1 घंटे तक विश्वविद्यालय थाने पर बैठे रहे. उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details