दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का ईटीवी भारत ने किया विश्लेषण - DELHI ELECTIONS RESULT
Published : Feb 8, 2025, 4:46 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है . वहीं, 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वापसी हो गई है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज समेत कई बड़े नेताओं को हार मिली है. वहीं बीजेपी और मोदी की लहर में कई दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को जीत मिली है. दिल्ली चुनाव के इस दिलचस्प मुकाबले पर ईटीवी भारत का विश्लेषण कुछ इस तरह है, जिसमें आप की हार की वजह और बीजेपी की जीत की वजह दोनों को विस्तार से चर्चा की गई है.