जानलेवा सफर : पार्वती नदी में रपट पर बह रहे पानी के बीच जान जोखिम में डालकर सफर - heavy water on Parvati river - HEAVY WATER ON PARVATI RIVER
Published : Aug 17, 2024, 2:12 PM IST
इटावा(कोटा): राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाली पार्वती नदी की सुरथाक पुलिया पर पानी बहने के बावजूद निजी बस चालक रिस्क ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बस चालक सवारियों की जान जोखिम में डालकर पुलिया पर कर रहा है. वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक निजी बस चालक सवारियों की जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहा है. बता दें कि पार्वती नदी में गुरुवार शाम जोरदार उफान आया था. इस दौरान सुरथाक, कुआंजपुर की पुलिया से भी आवागमन अवरूद्ध हुआ था. इस कारण बारां मांगरोल श्योपुर राजमार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए थे. यह वीडियो उस समय का है, जब पुलिया पर पानी चढ़ रहा था. इधर, खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर अभी भी 3 फिट पानी की चादर चल रही है. इस कारण पिछले 40 घंटे से कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो रहा है. उक्त मामले को लेकर अयाना थानाधिकारी श्याम सुंदर चौधरी ने बताया की पुलिया पर चढ़ते पानी के दौरान किसी निजी बस के निकलने की सूचना मिली है. बस की जानकारी जुटाई जा रही है. बस की जानकारी मिलने के पश्चात उक्त बस चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी