दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी कहानी - NEW DELHI STATION STAMPEDE
Published : Feb 16, 2025, 12:01 PM IST
|Updated : Feb 16, 2025, 12:07 PM IST
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने इन मौतों की पुष्टि कर दी है. हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी. रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई. इस पूरे मामले पर जब प्रत्यक्षदर्शियों से बात की गई तो उन्होंने दिल दहला देने वाले मंजर को बहुत ही दुख के साथ बताया और प्रशासन से आगे ऐसी घटना ना हो इसकी गुहार लगाई.