ध्वजारोहण के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, EV पॉलिसी को बताया शानदार योजना - Kailash Gahlot hoisted Flag - KAILASH GAHLOT HOISTED FLAG
Published : Aug 15, 2024, 11:22 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 11:47 AM IST
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंत्री कैलाश गहलोत ने ध्वजारोहण किया. दिल्ली में यह पहला अवसर है, जब स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री की जगह उपराज्यपाल द्वारा नामित मंत्री ने तिरंगा फहराया. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे किया था, लेकिन उनके कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया. बता दें कि आज गुरुवार को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी एक्स में पोस्ट किया कि सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया है. इस पर उन्होंने अफसोस जताया. उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह बातें लिखी हैं.
Last Updated : Aug 15, 2024, 11:47 AM IST