दिल्ली चुनाव 2025: 'फिर लाएंगे केजरीवाल' AAP का कैंपेन सांग लॉन्च, AAP ने भरी हुंकार - DELHI ELECTION 2025
Published : Jan 7, 2025, 7:06 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना नया कैंपेन सांग "फिर लाएंगे केजरीवाल" लांच किया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कैंपेन सांग में योजनाओं का जिक्र: कैंपेन सांग में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का जिक्र किया गया है. गाने में पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया है. यह सांग पार्टी के चुनाव प्रचार का प्रमुख हिस्सा बनेगा और इसे जनता के बीच व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा.