सैनिकों के साथ योग करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किए बांके बिहारी के दर्शन - Defense Minister Rajnath Singh - DEFENSE MINISTER RAJNATH SINGH
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 3:14 PM IST
मथुरा: दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैनिकों के साथ योग किया. इस मौके पर लोगों को योग दिवस की शुभकामना दी. इसके बाद रक्षा मंत्री वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में रक्षा मंत्री ने ठाकुर जी के चरण वंदन करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के सेवायतों ने राजनाथ सिंह को प्रसादी माला के साथ दुपट्टा भी अर्पण किया. इसके बाद रक्षा मंत्री का काफिला बांके बिहारी मंदिर से मथुरा के लिए रवाना हो गया. यहां से रक्षा मंत्री आगरा के लिए चले गए.