कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया का अनोखा अंदाज, दुल्हन संग लगाए ठुमके - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
Published : Apr 20, 2024, 11:22 AM IST
झालावाड़. लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी इन दिनों गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, इधर प्रदेश में शादियों की भी धूम है. ऐसे में ग्रामीण परिवेश में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशियों को शादी के कार्यक्रमों में लोगों से वोट की मनुहार करनी पड़ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया का चुनाव प्रचार अभियान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दुल्हन के साथ शादी के कार्यक्रम में डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल शुक्रवार को भाया झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही थीं. इस दौरान रास्ते में एक दुल्हन के माता पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया को देखकर दुल्हन के परिजनों ने उर्मिला जैन भाया से उनकी खुशियों में शामिल होने का अनुरोध किया. दुल्हन के अनुरोध को देखकर उर्मिला जैन भाया भी अपने आप को नहीं रोक पाई और डीजे पर खूब ठुमके लगाए.