उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पारित, सीएम धामी LIVE - यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 7, 2024, 6:34 PM IST
|Updated : Feb 7, 2024, 6:44 PM IST
यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड 2024 आज ध्वनि मत के साथ उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो गया है. इस बिल का विधानसभा में पारित करने वाले उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है. बिल पारित होने से पहले विधानसभा में दो दिनों तक लगातार चर्चा हुई, जिसके बाद आज ये बिल पारित किया गया. अब इस बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी जानकारी दे रही है. विधानसभा से पास होने के बाद ये बिल राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. इसी के साथ ही आज राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण के बिल पर भी धामी सरकार ने मुहर लगाई है. यानी उसे भी विधानसभा में पारित किया गया है.