जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय से सीएम अरविंद केजरीवाल का पहला संबोधन LIVE - CM Arvind Kejriwal LIVE - CM ARVIND KEJRIWAL LIVE
Published : Sep 15, 2024, 12:04 PM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 12:29 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को नए पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उनसे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह व आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संजय सिंह ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता और बुद्धिमत्ता पर शर्म आती है. गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल जमानत के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे थे और माथा टेका था. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल व अन्य नेता मौजूद थे.
Last Updated : Sep 15, 2024, 12:29 PM IST