छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही LIVE
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 26, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 11:59 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य और खरीदी केंद्रों के बारे में विधायक संगीता सिन्हा सवाल पूछ रही हैं. उन्होंने पूछा कि प्रदेश के कितने जिलों मे कितने हेक्टेयर क्षेत्रफल में अरहर, उड़द, मूंग और अन्य दलहन फसलों की खेती होती है. दलहनी फसलों की खरीदी का समर्थन मूल्य कितना है. इन फसलों की खरीदी के लिए किन किन जिलों में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम इस सवाल का जवाब दे रहे हैं. सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम विष्णुदेव साय अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 19 के अंतर्गत 23वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ता, पेंशन अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे. विधायक संपत अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिए गए कर्ज पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करेंगे. सदन में ध्यानाकर्षण: इसके अलावा सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. बालेश्वर साहू सीजीएमएससी दवाई वितरण में अनियमितता पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान खीचेंगे. प्रबोध मिंज लखनपुर में मेसर्स स्टार लाइड ग्रीड लिमिटेड द्वारा एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए सर्वेक्षण काम बंद नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य और उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
Last Updated : Feb 26, 2024, 11:59 AM IST