सिरोही में चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची 5 लोगों की जान, देखें VIDEO - Sirohi Burning Car - SIROHI BURNING CAR
Published : May 6, 2024, 6:37 PM IST
सिरोही. जिले के माउंट आबू थाना क्षेत्र के छिपाबेरी के करीब सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना को लेकर माउंट आबू थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अजमेर से पांच लोग कार में सवार होकर माउंट आबू आ रहे थे, तभी छिपाबेरी के बाद अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा. इस पर कार चालक ने कार को सड़क किनारे लगा दिया और सभी लोग कार से बाहर निकल आए. वहीं, कुछ देर बाद कार एकदम से धधक उठी. इधर, कार में आग लगने की सूचना पर छीपाबेरी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मुस्ताक कुरैशी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. हालांकि, तब तक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. वहीं, गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग पहले ही उतर चुके थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.