दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म, पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर - DELHI ELECTIONS RESULT
Published : Feb 9, 2025, 6:18 PM IST
नई दिल्ली : ये जीत का जश्न है. ये करीब 27 साल के इंतजार के बाद मिली जीत की खुशियां हैं. आखिरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में बीजेपी ने बाजी मार ली और 2015 से दिल्ली की सत्ता में काबिज रही आम आदमी पार्टी को जोरदार पटखनी दे दी. कांग्रेस इस सियासी गदर में ठीक से अपनी मौजूदगी भी दर्ज नहीं करा पाई और पिछले दो बार की तरह इस बार खाता नहीं खोल पायी. हालांकि बीजेपी और आप के बीच वोटिंग प्रतिशत में लगभग तीन प्रतिशत का अंतर है. लेकिन इसे बीजेपी की बड़ी जीत और आप की बड़ी हार ही माना जाएगा. एक तरफ जहां इस चुनाव में आप का शीर्ष नेतृत्व अपनी सीट नहीं बचा पाए वहीं बीजेपी के नाम पर कई लोग चुनाव जीत गए.