छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

पुरी से बाहुड़ा जात्रा LIVE, मौसी के घर से भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ वापस लौट रहे जगन्नाथ - BAHUDA JATRA 2024 LIVE - BAHUDA JATRA 2024 LIVE

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:43 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 7:05 PM IST

आषाढ़ शुक्ल की दशमी तिथि को पुरी में पवित्र बाहुड़ा यात्रा निकाली जा रही है. महाप्रभु जगन्नाथ आज अपने बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा को साथ लेकर श्रीनगर लौट रहे हैं. नंदीघोष, तालध्वज और मिररादन तीनों ठाकुरों को गोद में लेने के लिए सारधाबली में इंतजार कर रहे हैं. रथ पर बैठकर श्रीमंदिर की मूर्ति वापस आएगी. भगवान को रत्न सिंहासन पर वापस लाने के लिए लाखों भक्त जुट गए हैं. आज फिर भक्तों और भगवान का महामिलन हो रहा है. रथ पर विराजमान मूर्ति के दर्शन कर भक्त धन्य महसूस कर रहे हैं. पूरे पुरी में जय जगन्नाथ के नारे लगाए जा रहे हैं. लाखों भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ रथ को खींचकर अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं. इस अलौकिक नजारे को देखने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. 
Last Updated : Jul 15, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details