भामाशाह मंडी के ढाबे पर पहुंच गया 6 फीट लंबा कोबरा, किसानों में मचा हड़कंप - COBRA RESCUE - COBRA RESCUE
Published : Aug 26, 2024, 6:15 PM IST
कोटा के भामाशाह कृषि उपज मंडी में स्थित एक ढाबे पर सोमवार को 6 फीट लंबा कोबरा जाकर बैठ गया. मंडी में ढाबे पर पहुंचे एक किसान ने इसे देखा. कोबरा दुबक कर बैठा हुआ था. इसके बाद ढाबे पर हड़कंप मच गया और सभी ढाबे से बाहर निकल गए. किसानों के हड़कंप मचने के बाद ढाबा संचालक गोविंद चंद मामनानी ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया और इसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. कोबरा को सुरक्षित जंगल में रिलीज किया गया है. मामनानी का कहना है कि गनीमत रही कि समय से कोबरा को देख लिया, अन्यथा हादसा भी हो सकता था. सांप किसी ग्राहक को डस सकता था.