VIDEO: प्रयागराज में जूट की रस्सियों से बनाया गया 50 फीट ऊंचा दुर्गा पंडाल - DURGA PANDAL IN PRAYAGRAJ
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 11, 2024, 10:59 PM IST
प्रयागराज: नवरात्रि पर प्रयागराज में अनोखे दुर्गा पंडाल देखने को मिल रहे है. इन अनोखे दुर्गा पंडालों को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. साथ ही आकर माता के दर्शन कर रहे हैं. इस पंडाल में आप अगर अंदर प्रवेश करते है, तो लगेगा कि आप अग्नि परीक्षा देकर जा रहे है. प्रयागराज के कीडगंज में स्थित बाई का बाग के प्रभाकर द्विवेदी पार्क में बरवारी दुर्गा पूजा समिति की ओर से जूट के प्रयोग से खास पर्यावरण मित्र पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल केवल जूट की रस्सियों से बनाया गया है, जो लगभग 50 फीट ऊंचा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: सड़क किनारे बैठे तीन लड़कों को कार ने रौंदा, खौफनाक मंजर CCTV में हुआ कैप्चर
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में ASP के घर में घुसा सांप, स्नेक एक्सपर्ट ने ऐसे किया रेस्क्यू