हैदराबाद: एक बार फिर से स्मार्टफोन के मार्केट में Vivo कंपनी धमाल मचाने को तैयार है. जी हां! कंपनी अपने नई मोबाइल Vivo V30e को लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है. इस बीच Vivo V30e के तगड़े फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं. अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े कई रिपोर्ट्स सामने आए हैं, जिसके अनुसार स्मार्टफोन के मार्केट में Vivo V30e के तगड़े फीचर्स से मार्केट का पारा हाई होने वाला है. अपकमिंग डिवाइस साइट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन(Bureau of Indian Standards)पर लिस्टेड शो कर रही है.
भारत में लॉन्च होने से पहले ही सामने आए नए Vivo V30e के दमदार फीचर्स, यहां जानिए क्या होगा खास - Vivo V30e Launch in India Soon
Vivo V30e Launch in India Soon : भारत में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Vivo V30e के लॉन्च होने की खबर है. Vivo V30e के डिस्प्ले, कैमरा और अन्य फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं. जानने के लिए एक्साइट हैं तो डिटेल्स में यहां पढ़ें खबर.
Published : Apr 16, 2024, 1:08 PM IST
Vivo V30e डिस्प्ले, कैमरा समेत यहां देखें स्पेसिफिकेशन-
बता दें किVivo V30e जल्द ही भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने को तैयार है. हालांकि, वीवो कंपनी ने इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. वहीं, ऑनलाइन सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo V30e पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Vivo V29e का अपग्रेड वर्जन होगा. रिपोर्ट के अनुसार Vivo V30e में एक प्रीमियम डिजाइन और एक पतला 3D राउंडेड डिस्प्ले भी होने की संभावना है.
ये फीचर्स जो हैं बेहद खास
- जानकारी के अनुसार Vivo V30e हैंडसेट 5500 mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन होगा.
- Vivo V30e में ऑरा लाइट के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला Sony IMX 882 रियर सेंसर भी है.
- रिपोर्ट के अनुसार Vivo V30e दो कलर्स ब्लू ग्रीन और ब्राउन रेड में लॉन्च किया जा सकता है.
- Vivo V30e क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से चलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है.
- इसके साथ ही एंड्रॉइड 14-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाने की भी संभावना है.
- 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.